ग्वालियर जन-सुनवाई में दिखा समाधान का असर
ग्वालियर जन-सुनवाई में इस बार जनता की शिकायतें ही नहीं, बल्कि आपसी मतभेद भी शांत किए गए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई में कुल 89 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए।
वकीलों और कर्मचारियों का विवाद भी सुलझा
जन-सुनवाई के दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार और संबंधित रीडर को बुलाया और दोनों पक्षों की बात ध्यान से सुनी।
इसके बाद उन्होंने कहा कि नया साल आने वाला है, इसलिए सभी पुराने गिले-शिकवे भूलकर सकारात्मक सोच के साथ काम करें। इस समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताई और विवाद समाप्त हो गया।
कितने आवेदन हुए दर्ज
इस ग्वालियर जन-सुनवाई में कुल 89 आवेदन आए, जिनमें से 37 को औपचारिक रूप से दर्ज किया गया। वहीं 52 आवेदनों को सीधे संबंधित विभागों को सौंपा गया, ताकि समय पर समाधान हो सके।
किन समस्याओं पर हुई सुनवाई
जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली और जमीन से जुड़ी समस्याएं सबसे अधिक सामने आईं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जमीन संबंधी मामलों का निपटारा तेजी से किया जाए।
जरूरतमंदों को मिली तत्काल मदद
ग्वालियर जन-सुनवाई में पहुंचे जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी की गई, जिससे कई लोगों को तुरंत राहत मिली।




