– कॉलेज चलो अभियान के तहत उच्च शिक्षा के लिए की जा रही विद्यार्थियों की काउंसलिंग
ग्वालियर, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 12वी कक्षा के विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान के तहत उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक व आचार्यों के दल ने गुरुवार को शासकीय कन्या उमावि ठाठीपुर पहुँचकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये प्रोत्साहित किया।
इस दौरान छात्राओं को कैरियर विकल्प, छात्रवृत्ति, खेलकूद व एनसीसी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों, प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों के बारे में भी जानकारी दी। इस आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान हासिल किया। कार्यक्रम के आखिर में सभी ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही भविष्य के लक्ष्य के बारे में बताया।
कैरियर काउंसलिंग के लिये गए विज्ञान महाविद्यालय के दल में समिति के संयोजक डॉ. अशोक कुमार शर्मा, समिति के सदस्यगण डॉ. डीके शर्मा व डॉ. तृप्ति शर्मा शामिल थीं। इस अवसर पर शासकीय कन्या उमावि ठाठीपुर के प्राचार्य राजीव कुमार व विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। साथ ही शिक्षा के लिये मिलने वाली आर्थिक सहायता व एनसीसी एवं एनएसएस इत्यादि के बारे में बताया।