Mon, Jul 7, 2025
26.8 C
Gurgaon

हनुमान पड़रा बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, टाउन ऑफ एक्सीलेंस की ओर मीरजापुर

– मंडलायुक्त ने सुनीं उद्यमियों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश मीरजापुर, 29 मई (हि.स.)। विन्ध्याचल मंडल के औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में तीनों जनपदों- मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

सड़कें होंगी चौड़ी और बेहतरवीएस रोड (लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक) के चौड़ीकरण पर चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग, सोनभद्र के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है और संशोधित प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

हनुमान पड़रा बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्रमंडलायुक्त ने हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि महानगर योजना 2031 के तहत चिन्हित औद्योगिक क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण कर उपयुक्त स्थल को आगे बढ़ाया जाए।

पेयजल कनेक्शन पर पेचीदगीमातृश्री टेक्नो इंडस्ट्री चुनार के प्रतिनिधि ने फैक्ट्री के लिए पेयजल कनेक्शन की मांग की, लेकिन जल निगम ने तकनीकी सीमा के कारण असमर्थता जताई। मंडलायुक्त ने संयम बरतते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से अपने संसाधनों से जल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की।

निवेश मित्र पोर्टल पर सख्त निर्देशमंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा, ताकि उद्यमियों को समय पर सेवा मिल सके।

कारपेट उद्योग को टेक्सटाइल मंत्रालय में लाने की मांगउद्यमी आशीष बुधिया ने प्रस्ताव रखा कि कालीन उद्योग (कारपेट) को वित्त मंत्रालय से हटाकर टेक्सटाइल मंत्रालय में लाया जाए। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि यह नीति से जुड़ा मामला है, जिसे राज्य स्तरीय उद्योग बंधु को भेजा जाएगा और डीजीएफटी को पत्र भी लिखा जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बाधा बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति अपेक्षा से धीमी है। इसका कारण बैंकों से अपेक्षित सहयोग न मिलना बताया गया। मंडलायुक्त ने इस पर बैंकर्स के साथ अलग बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

ओडीओपी योजना में तीनों जनपद ए-प्लस ग्रेड मेंओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) योजना के तहत मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र की प्रगति 100 फीसद से अधिक रही और सभी को A+ ग्रेड मिला है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग भदोही व सोनभद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और कई उद्यमी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories