हरिद्वार, 3 अक्टूबर।
उपनगर कनखल स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में आयोजित धार्मिक एवं आध्यात्मिक समारोह में पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. एच.बी. पंत को नागरिक सम्मान अभिनंदनम् से सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रधान अर्चक एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. आनंद बल्लभ जोशी ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर योगेंद्र मिश्रा, आर. के. सिंघल, अनुराग गुप्ता, ललित शर्मा, संदीप तायल, राकेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम (एसबीएमए) के डॉ. पंत ने आईटीसी और सिडकुल के आर्थिक सहयोग से हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल के आसपास धार्मिक और पर्यावरणीय भित्ति चित्रों के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया। उन्होंने जनता को स्वच्छता ही सेवा है के संदेश की प्रेरणा दी और भक्तों से अपील की कि पूजा सामग्री, पालीथीन और अपशिष्ट पदार्थ मंदिर परिसर या पेड़-पौधों के पास न फेंके जाएं। साथ ही उन्होंने सप्ताह में एक बार मंदिर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।
एसबीएमए और आईटीसी इस प्रकार के पर्यावरणीय और सांस्कृतिक कार्यक्रम शीतला माता मंदिर, चण्डी देवी रोप वे, हरकी पौड़ी और गांव-गांव में भी करवा रहे हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल के पीठाधीश्वर डॉ. पं. आनंद बल्लभ जोशी ने कहा कि यह प्राचीन सिद्धपीठ उत्तराखंड की आध्यात्मिक संस्कृति में हमेशा से अभिनव योगदान देता रहा है। उन्होंने आईटीसी प्रबंधन के प्रति कई सांस्कृतिक, सामाजिक और जनोपयोगी कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ. पंत का यह सम्मान उनके पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान को मान्यता देने के रूप में देखा जा रहा है।