Tue, Jul 8, 2025
31.5 C
Gurgaon

सीडीओ की पहल पर 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी मिल रहा मंच

-आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की प्रतिभा को चिन्हित करते हुए निखारने का किया जा रहा कार्य

हरिद्वार, 2 जून (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की पहल पर जनपद के 13 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की प्रतिभा को चिन्हित करने, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा मंच प्रदान करने हुए आंगनबाड़ी सुपर स्टार के नाम से सकारात्मक पहल की गई है।

जिसके क्रम में बच्चों की प्रतिभा को परखने, उन्हें मंच प्रदान करने, संकोच दूर करने के उद्देय से आंगनबाड़ी सुपर स्टार के अन्तर्गत डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकुल आडिटोरियम हॉल में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीओ द्वारा की गई संकल्पना अपने आप में विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को थिरकने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि मंच पर खड़े होना अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे अपने जीवन में जहां भी पहुंचेंगे निश्चित ही आत्म विश्वास व सम्मान के साथ सफलता को प्राप्त करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों को ऐसा मंच राज्य एवं देश में शायद ही कहीं मिला हो। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे भी हमारे ही बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का दिमांग साइंटिफिकली 5 से 6 वर्ष तक 90 प्रतिशत विकसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपने सगे बच्चों की तरह इन बच्चों की भी प्रतिभा को चिन्हित करते, प्रतिभाग को निखारने तथा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, उनकी प्रतिभा को निखारना परिवार व प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत आईटीसी के सहयोग से की गई है।

कार्यक्रम में 3 से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों ने विभिन्न गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया बच्चों ने योगाभ्यास पर अद्भुत प्रस्तुति देकर सभी को अचम्भित कर दिया। पहला स्थान सराय की टीम, दूसरा स्थान सलेमपुर की टीम तथा तीसरा स्थान बहादराबाद की टीम ने प्राप्त किया।

इस दौरान आईटीसी एचआर हैड अल्ताफ हुसैन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पवार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, डॉ.नरेश चौधरी, सीडीपीओ सन्दीप सिंह, प्रीति भण्डारी, वर्शा शर्मा सहित आंगनबाड़ी सुपरवाईजन व बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories