महाकुम्भनगर, 5 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से आयोजित ज्ञान महाकुम्भ के राष्ट्रीय सम्मेलन को केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव पांच फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। हरित महाकुंभ पांच व छह फरवरी को महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में आयोजित किया जायेगा।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव डा. अतुल कोठारी ने बताया कि महाकुंभ में ज्ञान कुंभ का आयोजन संपन्न हो चुका है। एक राष्ट्र एक नाम भारत संगोष्ठी भी हो चुकी है। अब हरित कुंभ होगा। उसके बाद भारतीय शिक्षा, राष्ट्रीय संकल्पना पर विशाल सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में निजी शैक्षिक संथाओं की शिक्षा में भूमिका, भारतीय ज्ञान परम्परा व शासन प्रशासन में शिक्षा की भूमिका पर संगोष्ठी होगी।