राजपीपला, 14 नवंबर। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती केवल आदिवासी समुदाय का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का उत्सव है। उन्होंने यह बात गुरुवार की रात गरुड़ेश्वर तहसील के इंद्रवर्णा गाँव में आयोजित खाट परिषद में कही। इस कार्यक्रम में ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं आदिवासी विकास मंत्री नरेश पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खाट परिषद में उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश और आदिवासी समुदाय की प्रगति में अविस्मरणीय योगदान दिया है और उनका जीवन करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भव्य और राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का संकल्प लिया है।
150वीं जयंती समारोह होगा ऐतिहासिक
संघवी ने कहा कि जिस प्रकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाया गया था, उसी तरह अब भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी इसी पावन धरती पर बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों को इस भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह में सम्मिलित होकर इसे ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया। उनका प्रेरक और जोश से भरा भाषण ठंडी रात में भी ग्रामीणों में उत्साह और उमंग भरने वाला रहा।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के प्रति सम्मान और उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल होने की पुष्टि की।




