विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए प्रश्नकाल तय
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के 18 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल के लिए सोमवार को ड्रा प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस प्रक्रिया के तहत तीन बैठकों के लिए 24 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं, जिनके कुल 60 प्रश्न प्रश्नकाल की कार्यवाही में शामिल किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष की देखरेख में हुई प्रक्रिया
यह ड्रा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की देखरेख में संपन्न हुआ। ड्रा की पर्चियां स्वयं विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निकाली गईं। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई।
कितने प्रश्न मिले और कितने स्वीकृत
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए अब तक 188 तारांकित और 82 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। इनमें से प्रारंभिक जांच के बाद 81 तारांकित तथा 30 अतारांकित प्रश्नों को स्वीकृति दी गई है।
प्रश्नकाल की महत्ता
प्रश्नकाल विधानसभा की कार्यवाही का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसमें विधायक सरकार से जनहित से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और सरकार को जवाबदेह बनाते हैं। शीतकालीन सत्र के दौरान चयनित प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और नीतियों पर चर्चा होने की संभावना है।




