धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में सोमवार को खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हिमाचल प्रदेश महिला सीनियर क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले दो मुकाबले हार चुकी हिमाचल टीम के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही।
थाईलैंड की पारी – 110 रन
हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शानदार गेंदबाजी के दम पर हिमाचल ने थाईलैंड की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया।
थाईलैंड की ओर से
- ननापत – 47 रन
- नाथकन चांथम – 20
- कप्तान नरूईमोल – 10
- सुलीपोरन – 10
हिमाचल की गेंदबाजी में
मनीषा, अहाना, ललिता, सुष्मिता और पल्लवी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
हिमाचल की शानदार बल्लेबाजी
110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।
हिमाचल की ओर से
- अग्रिम – नाबाद 56 रन
- अहाना – 21
- कप्तान सुषमा – 18
- हर्ष जम्बाल – नाबाद 9
थाईलैंड की गेंदबाजी में ओनिचा, थिचापा, सुलीपोरन और चायानिसा को एक-एक विकेट मिला।
सीरीज में पहली जीत
यह मुकाबला हिमाचल के लिए खास रहा क्योंकि इससे पहले खेले गए दो टी-20 अभ्यास मैचों में उसे थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से हिमाचल महिला टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।




