रायगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम प्रशासन के अलग अलग नियुक्त चार जोन की टीम द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। इसमें सबसे पहले शहर के मुख्य मार्ग और चौक चौराहों तथा वार्डो पर लगाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है । निगम कमिश्नर ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगरीय निकायों एवं नगर पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता भी लगा दी गई है। शहर के मुख्य मार्ग चौक चौराहों तथा वार्डो में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय और रायगढ़ एस डी एम प्रवीण तिवारी की उपस्थिति में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस अभियान को निगम कार्यायल से रवाना किया गया। 48 वार्डो में बैनर पोस्टर हटाने के लिए निगम द्वारा पांच टीम गठित की गई है। पहला टीम निगम कार्यायल से सत्तीगुड़ी चौक होते हुए कोतरारोड थाना की तरफ। दूसरा टीम निगम कार्यालय से ढिमरापुर होते हुए भगवानपुर पतरापाली की तरफ, तीसरा टीम निगम कार्यायल से चक्रधर नगर से होते हुए मेडिकल कॉलेज की तरफ , चौथा टीम निगम कार्यालय से कबीर चौक ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एवं पांचवां टीम चांदनी चौक सर्किट हाउस बोईरदादर की तरफ भेजा गया।
निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने बताया कि, आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम का अमला द्वारा जेसीबी, ट्रेक्टर आदि वाहनों की मदद से शासकीय संपतियों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर आदि हटाए जा रहे हैं। इस अभियान में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।