जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। शहर के बासनी चार दुकान के पीछे पुलिस ने एक ईमित्र एवं गैस सर्विसेज पर रेड देकर अवैध गैस रिफिलिंग को पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ मौके से आठ घरेलु गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्राकि कांटा, गैस निप्पल आदि सामग्री जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र चार दुकान के पीछे बालाजी ईमित्र एण्ड गैस सर्विसेज चलाने वाला महेंद्र चौधरी अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य करता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर उक्त स्थान पर रेड दी गई। उसकी दुकान के पीछे गोदाम में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा गया। वहां से आठ घरेलु गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक कांटा-बाट, एक आधी भरा गैस सिलेण्डर मय निप्पल और छोटी टंकियां मिली। आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण बनाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।