महाकुम्भ नगर, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान करने को लगातार जन सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रयागराज के डीएम रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने रेल प्रबंधन से संगम (दारागंज ) रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन 17 से 28 फरवरी तक बंद करने को कहा है।
डीएम ने उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक को भेजे पत्र में कहा है कि महाकुम्भ में संगम स्नान करने के लिए लगातार श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। जिससे संगम के आसपास भारी भीड़ जमा हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दारागंज संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक स्थागित किया जा रहा है। यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बहुर जरूरी है।