लखनऊ, 4 जून (हि.स.) – स्थानीय इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय में हुए मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा को पश्चिम बंगाल-सिक्किम क्षेत्र भेज दिया गया है। योगेन्द्र को अगले कुछ घंटों में संबंधित क्षेत्र के कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी और अगले आदेश तक वहीं अटैच रहना होगा। योगेन्द्र बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
यह घटना 29 मई को लखनऊ स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में हुई थी, जब डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और असिस्टेंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। इस झड़प में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग घायल हो गए थे। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में योगेन्द्र मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
निलंबित अफसर योगेन्द्र ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गौरव गर्ग की पत्नी एक पुलिस अधिकारी हैं, जिनके दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। साथ ही योगेन्द्र ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग में भी उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है