जयपुर, 29 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 12 बीघा भूमि में बचाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम बगरू़ में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जगन्नाथ सिटी-द्वितीय’’ के नाम से और ग्राम बगरू में गौशाला रोड में ही करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर‘‘जुगल विहार’’ के नाम सेअवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-2 में अवस्थित विद्याद्यर नगर सेक्टर-02 में पार्क के पास रोड सीमा पर लोहे के पाइप गाड़कर, झंझीर लगाकर, पार्किंग के लिए किए गए अतिक्रमण को हटाकर आमजन की राह को सुगम बनाया गया।