झारखंड सरकार कलाकारों के भविष्य को लेकर कर रही गंभीर पहल: मंत्री
रांची, 9 सितम्बर (हि.स.)। झारखंड राज्यस्तरीय कलाकारों के महाजुटान 2025 का आयोजन मंगलवार को रांची के एसडीसी सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों और नौ भाषाओं के कलाकार शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड की कला-संस्कृति में योगदान देने वाले दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंडी कलाकारों ने नृत्य, संगीत, कला और संस्कृति के माध्यम से राज्य और देश-दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और साहित्य अकादमी की स्थापना कर कलाकारों के कलात्मक विकास और भविष्य को लेकर गंभीर पहल की है। मंत्री ने कलाकारों से अपनी प्रतिभा को उद्योग के रूप में देखने और बेहतर मार्केटिंग पर ध्यान देने की अपील की।
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने राज्यस्तरीय कलाकार महासमागम के आयोजन की घोषणा की और कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें आमंत्रित होंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, पद्मश्री मधु मंसूरी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एम. तौसीफ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कलाकार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने झारखंड में कलाकारों के कलात्मक विकास, उनके रोजगार और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया।