जेएनवीयू में नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन
जोधपुर, 09 सितम्बर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में एमए (सेमेस्टर प्रथम) के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश के. हरित ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम संरचना, नई शिक्षा नीति और शैक्षणिक पद्धति की जानकारी दी। उन्होंने नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि नियमितता से विभाग का शैक्षणिक वातावरण मजबूत और सुसंगठित होता है।
सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियाँ और विकास
थिएटर सेल के निदेशक डॉ. हितेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट सर्विस बोर्ड और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लाभ समझाए। लिटरेरी एसोसिएशन के प्रभारी डॉ. वीनू जॉर्ज और संकाय सदस्य डॉ. ऋचा बोहरा ने साहित्यिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
शिक्षक दिवस समारोह
ओरिएंटेशन के पश्चात् विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया। उन्होंने शिक्षकों को रक्षासूत्र बांधा, कुमकुम तिलक किया और हस्तनिर्मित कार्ड एवं उपहार देकर सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक आस्था एवं शिशुपाल ने किया।