जोधपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। शहर के राइकाबाग बस टर्मिनल पर आकर रुकी डूंगरपुर डिपो की एक बस से लावारिश हालत में मिले बैग से छह किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है। अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। पकड़े जाने के डर से अज्ञात शख्स बैग को लावारिश छोडक़र भाग गया।
उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि सोमवार श शाम को डूंगरपुर डिपो की बस राइकाबाग टर्मिनल पर आकर रुकी थी। बस से सवारियां उतर कर जा चुकी थी। बस के परिचालक राजेंद्र सिंह जोधा ने बाद में बस को चैक किया तो पता लगा कि एक बैग लावारिश हालत में पड़ा था। तब उसे चेक करने पर पता लगा कि उसमे अवैध डोडा पोस्त भरा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार बैग में 6.338 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा था। अज्ञात शख्स के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।