शहीद रेलकर्मियों को जोधपुर में श्रद्धांजलि
जोधपुर, 09 सितंबर (हि.स.)। भारत-पाक युद्ध 1965 में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए 17 बहादुर रेलकर्मियों की स्मृति में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) ने गडरारोड बाड़मेर में शहीद मेला और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
शहीदों के नाम और महत्व
इस अवसर पर नन्दराम, मुल्तानाराम, भंवरिया, करणा, माला, हेमाराम, मग्गा, रावता, हुकमा, लाला, चीमा, खीवंराज, देवी सिंह, जेहा, चुन्नीलाल (ड्राइवर), चिमन सिंह और माधो सिंह (फायरमैन) को याद किया गया। यूनियन के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने और रेल कर्मचारियों के अदम्य साहस को याद रखने के लिए आयोजित किया जाता है।
समारोह और सहभागिता
श्रद्धांजलि सभा में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिकारी और सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे। डीआरएम ने गडरारोड स्टेशन की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और शहीद मेले की परंपरा को जीवित रखने का महत्व बताया।
संदेश और प्रेरणा
इस श्रद्धांजलि सभा ने न केवल शहीदों की स्मृति को सम्मानित किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए कर्तव्य, साहस और देशभक्ति का संदेश भी दिया।