नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की आज शुरुआत हो गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ” पावन तीर्थनगरी प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर पवित्र स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। महाकुंभ हमारी पुरातन सांस्कृतिक विरासत को आदिकाल से चलायमान बनाए हुए है। यह महापर्व सभी के जीवन को नवीन ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण करे।”
उन्होंने लिखा, ”असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा के केंद्र तथा महान सनातन संस्कृति के अभ्युदय के प्रतीक महाकुंभ पर्व में सहभागी सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं सभी संतों को कोटिश: प्रणाम करता हूं।” इस मौके पर नड्डा ने सभी देशवासियों को उमंग एवं हर्षोल्लास के पावन पर्व ‘लोहड़ी’ की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली लेकर आए।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ करीब डेढ़ माह तक चलेगा। इसमें देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। प्रयागराज आने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस किया गया है। स्पेशल गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है। सुबह 9.30 बजे तक ही करीब 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।