Mon, Mar 31, 2025
28 C
Gurgaon

अनाहत सिंह और अभय सिंह ने जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह

मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। भारत की नंबर 1 महिला स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह ने जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बॉम्बे जिमखाना के लॉन में स्थित आउटडोर ग्लास कोर्ट पर गुरुवार को खेले गए इन मुकाबलों ने दर्शकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान किया। यह भारत का पहला पीएसए स्क्वैश कॉपर टूर्नामेंट है।

पहले सेमीफाइनल में भारत की नई स्क्वैश सनसनी अनाहत सिंह का सामना अनुभवी जोशना चिनप्पा से हुआ। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां अनाहत ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहला सेट आसानी से जीत लिया। हालांकि, 38 वर्षीय जोशना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरा सेट जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद अनाहत ने शानदार वापसी की और कोर्ट पर बेहतरीन एंगल्स का इस्तेमाल करते हुए अगले दो सेट जीतकर 32 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया। अनाहत ने 3-1 (11-7, 5-11, 11-6, 11-6) से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे सेमीफाइनल, जो पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला था, में भारत के अभय सिंह का सामना मिस्र के करीम अल हम्मामी से हुआ। अभय ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दो सेट आसानी से जीत लिए। हालांकि, करीम ने तीसरा सेट जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लेकिन इसके बाद अभय ने चौथा सेट पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखते हुए 55 मिनट में मुकाबला 3-1 (11-4, 11-6, 6-11, 11-6) से जीत लिया।

जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन का प्रसारण स्क्वैश टीवी और मायको पर किया जा रहा है। क्वार्टर फाइनल के बाद से फैनकोड भी स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में जुड़ा है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories