सिरसा, 29 मार्च (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से प्रशासनिक न्यायाधीश संजय वशिष्ठ शनिवार को जिला बार एसोसिएशन सिरसा में पहुंचे। न्यायाधीश के समक्ष बार एसोसिएशन ने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें खासतौर पर जरूरतमंद वकीलों के लिए नए चैंबर्स का निर्माण तथा परमानेंट लोक अदालत में अध्यक्ष का पद काफी समय से खाली पड़ा है, उसकी नियुक्ति करने बारे, कालांवाली बार एसोसिएशन के लिए ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के लिए जमीन आदि का निरीक्षण जरूरी करवाने व मल्टी स्टोरी पार्किंग की मांग शामिल है। इसके अलावा गौ वंश के लिए स्पैशल अदालत हिसार में बना दी गई है, उसे वापस सिरसा लाने के लिए प्रशासनिक न्यायाधीश से आग्रह किया गया। जिस पर न्यायाधीश ने आश्वासन दिया है कि इसे वापस लाने के लिए भरपूर कोशिश करूंगा। उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल भी मौजूद रही।
Popular Categories