कानपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बेटियों को शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास होना चाहिए।
कमलावती सिंह ने जोर देकर कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव समाप्त कर प्रत्येक बालिका को जीवन के हर क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अपनी बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सहयोग दें।
कार्यक्रम का विवरण
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिला महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई और उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं तालियों से किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में जानकारी दी और माताओं से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
बालिकाओं के जन्म पर उपहार स्वरूप बेबी किट वितरण से अभिभावकों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कार्यक्रम का वातावरण आनंद, उल्लास और मातृत्व की भावनाओं से परिपूर्ण रहा।