Tue, Jul 8, 2025
31.5 C
Gurgaon

खारुन ओवरब्रिज मरम्मत कार्य अब 21 मई से होगा शुरु, बदले जाएंगे बेयरिंग के 10 स्लैब

रायपुर 19 मई (हि.स.)। दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है, खारून नदी ब्रिज की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित रहेगा और वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेने की सलाह दी गई है।

ओवरब्रिज के स्लैब की बेरिंग खराब हो गई है। डामर की परत उखड़ गई है। इसलिए इसे सुधारा जा रहा है। डामर की परत को उखाड़कर दोबारा डामरीकरण होगा। ठेका एजेंसी को आज सोमवार 19 मई से ओवरब्रिज का काम शुरू करना था। स्लैब उठाने के लिए हरियाणा से जैक मंगवाया था। लेकिन जैक अभी तक रायपुर नहीं पहुंचा। इस वजह से अब यह कार्य 21 मई से शुरू होगा। 24 घंटे ब्रिज पर एक्सपांशन ज्वाइंट, बी.सी. वर्क और रेलिंग बदले जाएंगे। इस दौरान दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग आने-जाने वाली गाडिय़ों को मध्य रात्रि 2 से 4 बजे तक रोका जाएगा। ब्रिज को डिवाइडर लगाकर दो भागों में बाँटा जाएगा, जिसमें एक सिंगल लेन से ट्रैफिक और दूसरे में मरम्मत कार्य चलेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग से रायपुर आने वाला ओवरब्रिज काफी जर्जर हो चुका है, जिससे हादसे की आशंका हमेशा बनी हुई है। इसमें 10 स्लैब है, जिसमें 60 बेरिंग लगी है। ओवरब्रिज 20 से 25 साल पुराना है। ठेका एजेंसी एक-एक स्लैब को जैक से उठाकर इनमें नई बेरिंग लगाएगी। इस काम में करीब 10 से 12 दिन लगेंगे। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। यातायात के वैकल्पिक संचालन के लिए मरम्मत वाले ब्रिज के बीच में डिवाइडर लगाकर दो भागों में बांटा जाएगा।

जाम की आशंका

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से भारी ट्रैफिक दबाव है। मरम्मत के दौरान मार्ग की चौड़ाई सिंगल लेन हो जाने के कारण ब्रिज से कुम्हारी तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग

भिलाई सेक्टर – उतई – सेलूद – ढौर – घुघुवा – औरी -मोतीपुर -अमलेश्वर – रायपुर

पुरानी भिलाई चौक -सिरसा गेट -ग्राम सिरसा – औरी – मोतीपुर – अमलेश्वर – रायपुर

रायल खालसा – ग्राम उरला – परसदा – अमलेश्वर एवं रायपुर।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories