लातेहार, 5 मार्च (हि.स.)।जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरमर गांव के आसपास जंगली हाथियों का आतंक कायम है। जंगली हाथियों ने यहां एक वृद्ध की जान ले ली। मृतक की पहचान मरमर गांव निवासी टकलू गंझु (72) के रूप में हुई है।
इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक टकलू गंझु के पुत्र विनय गंझू ने बताया कि उनके पिता घर से शौच करने के लिए निकले थे। परंतु काफी देर तक घर नहीं लौटे तो अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में उन्हें ढूंढने के लिए गए। वहां उनका शव पड़ा हुआ था। बाद में इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया ।
वही इस संबंध में रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद विभाग मुआवजा की राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध करा देगी।