उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर, 15 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के एकीकरण में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें आधुनिक भारत के शिल्पकारों में से एक बताया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा कि भारत के महान एकीकरणकर्ता, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े आदर्श आज भी एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे।
राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान
सरदार वल्लभभाई पटेल, जिनका पूरा नाम वल्लभभाई झावेरभाई पटेल था, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में शामिल रहे। आज़ादी के बाद उन्होंने 1947 से 1950 तक देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। उनके नेतृत्व में सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय हुआ, जिससे देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिली।
सरदार पटेल को उनके इस ऐतिहासिक योगदान के लिए लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। उनकी नीतियां, दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति आज भी भारत की प्रशासनिक और राष्ट्रीय सोच का आधार बनी हुई हैं।




