महाकुम्भ नगर,20 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। पतित पावनी मां गंगा ,यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में गुरूवार को श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुबह 08 बजे तक 33.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल घाटों की लगातार निगरानी में लगी हुई है।
अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा व यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम के घाटों पर स्नान जारी है। गुरूवार सुबह 08 बजे तक आने वाले श्रद्धालुओं एव तीर्थयात्रियों की संख्या 33.25 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।
महाकुम्भ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 18 फरवरी तक 56.75 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव राहत दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी में लगे हुए हैं। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है।