Wed, Feb 26, 2025
30 C
Gurgaon

तीन दिनी “महादेव“ भोजपुर महोत्सव आज से, शिव के गीतों से बहेगी भक्ति रस की पावन गंगा

– लोकगायन-नृत्य, कवि सम्मेलन के साथ अंतिम दिन अरूणिता कुंजीलाल और नचिकेत लेले देंगे प्रस्तुति

रायसेन, 26 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन रायसेन के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में आज (बुधवार) से तीन दिवसीय “महादेव“ भोजपुर महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। आगामी 28 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में लोक गीत, संगीत और नृत्य के सांस्कृतिक स्वरूपों में भगवान शिव की महिमा दर्शायी जायेगी। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें श्रोताओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

संस्कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह में आराध्य शिव के गीत-संगीत से भक्ति रस की पावन गंगा बहेगी। प्रतिष्ठित आयोजन की पहली शाम में शिव भाई गुप्ता खरगोन का लोकगायन होगा, इसके बाद अभिलाष चौबे सागर का बधाई लोकनृत्य एवं हीरामणि वर्मा और उज्जैन के मटकी लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी। अंतिम प्रस्तुति में सुप्रसिद्ध सितार वादक और गायक ऋषभ रिखीराम शर्मा दिल्ली का भक्ति वादन होगा।

महोत्सव की दूसरी शाम यानी 27 फरवरी को ताल वाद्यकचहरी में अंशुल प्रताप सिंह एवं साथी, भोपाल शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. हरिओम पंवार, अनामिका अम्बर, विष्णु सक्सेना, बलराम श्रीवास्तव, मेधा, अमन अक्षर और लक्ष्मण नेपाली अपनी कविताओं से श्रोताओं को भक्ति रस में भिगो देंगे। महोत्सव की तीसरी और अंतिम शाम 28 फरवरी को लोकगायन और सुगम संगीत से सजेगी। पहली सभा में राजकुमार ठाकुर सागर का लोकगायन होगा। इसके बाद गणगौर लोकनृत्य संजय महाजन, बड़वाह एवं बरेदी-नौरता लोकनृत्य की प्रस्तुति अमित घारू, सागर द्वारा दी जाएगी। समारोह का मुख्य आकर्षण पार्श्व गायिका अरूणीता कुंजीलाल और नचिकेत लेले एवं ग्रुप, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी।

भोजपुर महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले ऋषभ शर्मा पहले सितार वादक हैं जिन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रथम महिला जिल बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा राष्ट्रपति द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम के लिए व्हाइट हाउस में एकल प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया। ऋषभ अपनी पीढ़ी के एकमात्र सितार वादक हैं, जिन्होंने ह्यूस्टन टेक्सास के एनजीआर स्टेडियम में 60,000 से अधिक लोगों के सामने तथा घर पर 500 मिलियन से अधिक लाइव दर्शकों के सामने एकल सितार वादन किया है। ऋषभ ने पिछले वर्ष दुनिया भर में “मानसिक स्वास्थ्य के लिए सितार“ यात्रा की थी, जिसमें भारत, अमेरिका, कनाडा और दक्षिण अमेरिका में कई शो शामिल थे।

ऋषभ इंस्टाग्राम और क्लबहाउस पर साप्ताहिक रूप से लाइव होते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए रील्स बनाते हैं, जिन्हें अक्सर लाखों बार देखा जाता है। ऋषभ ने वुडस्टॉक 50 रीयूनियन (वुडस्टॉक महोत्सव के 50 वर्ष) में प्रस्तुति देकर महान पंडित रविशंकर को श्रद्धांजलि दी। वर्ष 2020 में उन्होंने ’सितार फॉर मेंटल हेल्थ’ की स्थापना की, जिसका उद्देश्य संगीत चिकित्सा के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। ऋषभ ऑनलाइन दर्शकों को निःशुल्क संगीत चिकित्सा प्रदान करते हैं और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक व्यापक पद्धति विकसित करते हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories