महाकुम्भनगर, 25 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दहेज दिखावे जैसी बुराइयों के खिलाफ महाअभियान चलाने वाले सिद्ध तपस्वी संत श्रीश्री 1008 हरि गिरि महाराज शिव स्वरूप ही हैं।
यह बात शनिवार को महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग स्थित श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरि महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में जहां एक और दहेज, दिखावे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, वहीं नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लाखों लोगों को नशा मुक्त कर चुके हैं। उनके प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन का कायाकल्प हो चुका है। शिक्षा के प्रति भी वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लाखों बच्चों को उनके प्रयास से स्कूलों में प्रवेश मिला है। गांवों में वे पुस्तकालय खुलवा रहे हैं। सिद्ध तपस्वी संत श्री श्री 1008 हरि गिरी महाराज ब्रह्मलीन सिद्ध संत भोला गिरि महाराज की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में फहरा रहे हैं।
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। विश्व भर के संत व भक्त शिविर में पहुंचकर हवन-पूजा-पाठ में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को चंबल किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले सिद्ध तपस्वी संत श्री श्री 1008 हरिगिरी महाराज के शिष्य शिविर में पहुंचे और हवन-पूजा-पाठ में शामिल हुए।
उन्होंने शिविर में भक्तों के लिए उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्था की सराहना की और श्री दूघेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। सभी ने कहा कि दूधेश्वर मंदिर व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर उसे मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे सिद्ध तपस्वी संत 26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ के साथ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में भी पधारेंगे,जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी। संत श्री श्री 1008 हरि गिरी महाराज के जनमेद गिरि गोविंद गोपाल आनंद, आनंद गिरि नरेंद्र गिरि दयाल गिरि केशव गिरि महावीर नारायण गिरी करण गिरि महावीर, करण गिरि नारायण गिर ब्रह्म गिरि महाराज संजय गिरि महाराज आदि शिष्यों ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया।
शिविर में देश-विदेश के हजारों भक्तों ने शिविर में चल रहे रूद्र महायज्ञ, रुद्राभिषेक, हवन, पूजन बगलामुखी अनुष्ठान, गायत्री अनुष्ठान चंडी यज्ञ राम रक्षा स्त्रोत आदि में भाग लिया व महाराज श्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तथा भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर की प्रमुख प्रबंधक साध्वी विष्णु प्रिया गिरि महाराज ने रूद्राभिषेक व रूद्र महायज्ञ कराया। आचार्य नित्यानंद आचार्य आचार्य लक्ष्मीकांत पढीए, अभिषेक पांडे ने हवन-पूजा-पाठ कराया। महंत गिरीशानंद मुकेशानंद गिरि महाराज महंत मुकेश आनंद गिरि महाराज वैद्य के नेतृत्व में की जा रही नर सेवा नारायण सेवा की सभी ने सराहना की।