महाकुम्भनगर, 14 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में मकर संक्रान्ति के अवसर पर संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंगलवार भोर से ही श्रद्धालु हर—हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार संगम में 12 बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
दिन के 01 बजने को हैं लेकिन संगम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता टूटने का नाम नहीं ले रहा है।
आज प्रथम अमृत स्नान पंचायती निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं ने भाला, त्रिशूल और तलवारों के साथ अपने शाही स्वरूप में अमृत स्नान किया। साधु-संत घोड़े और रथों पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया। उनके साथ चल रही भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं के जयघोष ने माहौल को और दिव्य बना दिया। अखाड़ों के संतो के स्नान का क्रम जारी है। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
–भारत ही नहीं विदेशों के भी श्रद्धालु पहुंचे संगम
मकर संक्रांति पर महाकुम्भ में भारत के सुदूर प्रान्तों के अलावा आस्ट्रेलिया,इग्लैण्ड,फ्रांस और मारीशस के श्रद्धालु आये हैं। वहीं नेपाल राष्ट्र का झण्डा लिए कई श्रद्धालुओं के जत्थे दिखे। श्रद्धालु जय श्री राम, हर हर गंगे, बम बम भोले के उद्घोष के साथ अमृत स्नान की लालसा से संगम तट पहुंच रहे हैं।