Thu, Feb 6, 2025
20 C
Gurgaon

महाकुम्भ : सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में चल रहे विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ का तीसरा अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन प्रातः 4.45 बजे से शुरू हो चुका है। सोमवार की सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम के पावन तट पर आस्था की डुबकी लगाकर अमृत स्नान का पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है, स्नान जारी है। सुरक्षा के मद्दे नजर भारी पुलिस बल तैनात है, इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है।

अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ के तीसरे अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी के पुण्य अवसर पर संगम के सभी घाटों पर स्नान जारी है। नर—नारी, साधु, संत, नागा सन्यासी, अखाड़े के आचार्य धर्म ध्वजा के साथ अपनी देवता के साथ स्नान कर रहें है।

सुबह 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 52.25 लाख श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके है। इस तरह कुल 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकें है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा के साधु-संत पारंपरिक तरीके से भव्य रथों पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ प्रातः 4 बजे ध्वज-पताकाएं, बैंड-बाजा के साथ अखाड़े स्नान करने के लिये निकले। आचार्य महामंडलेश्वर व मंडलेश्वर भव्य रथ पर आसीन हैं।

अखाड़े के साधु-संतों और विशेषकर नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए हैं। साधु संतों को देखकर श्रद्धालु उत्साह और उमंग में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हैं, तो वायुमण्डल में एक लहर सी दौड़ जाती है। बैड़ बाजों की धुन पर थिरकते, भागते और तरह तरह के करतब करते नागा साधु वातावरण में एक अलग तरीके की ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे वातावरण गुलजार हो जाता है। हर हर महादेव, गंगा मैया की जय के जयकारे रह-रह कर आकाश तक को गूंजा देते हैं।

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

29 जनवरी के मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के बाद तीसरे अमृत स्नान में मेला प्रशासन सर्तकता बरत रहा है। मेला प्रशासन के तीसरे अमृत स्नान के लिए स्पेशल प्लान बनाया है। इसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए वनवे रूट रहेगा। पांटून पुलों पर कोई दिक्कत नहीं आएगी। त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेड तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। श्रद्धालुओं को संगम या अन्य घाटों तक पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसके प्रबंध किए गए हैं। प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए 15 मोटर साइकिल दस्ते तैनात किए गए हैं। प्रमुख चौराहों और डायवर्जन प्वाइंट्स के बैरियर पर सीएपीएफ और पीएसी का इंतजाम किया गया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी रहेगी. 56 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img