महाकुम्भ नगर, 27 जनवरी (हि.स.)। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में हजारों की संख्या में नागा-साधुओं को दीक्षा दिया गया। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने सभी को दीक्षा प्रदान किया।
महाकुम्भ के सेक्टर 20 में मौजूद सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़े हैं। महाकुम्भ नगर में जन आस्था के केंद्र इन अखाड़ों के नागा सन्यासियों की फौज में नई भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है। सन्यासी अखाड़ों में सबसे अधिक नागा सन्यासियों वाला अखाड़ा है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा जिसमें निरंतर नागाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके विस्तार की प्रक्रिया चल रही है।
स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज के मीडिया विभाग द्वारा बताया गया कि भारतीय संस्कृति के उच्चतम प्रतिमान महाकुम्भ के अंतर्गत आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने आज सनातन हिन्दू वैदिक धर्म संस्कृति के रक्षण-संवर्धन एवं श्रीमद् आद्यजगद्गुरु शंकराचार्य के अद्वैत मत के प्रसार व विस्तार हेतु श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में हजारों की संख्या में नागा-साधुओं को दीक्षा प्रदान की।