एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बाहर सब्जी विक्रेताओं में रोष
पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो डिमना मुख सड़क के अंतिम छोर पर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं में इन दिनों भय और आक्रोश का माहौल है। विक्रेताओं का आरोप है कि अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान लगातार उन्हें डराने-धमकाने और अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं।
रोज़ी-रोटी पर मंडराया संकट
स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वे रोज सुबह अपने खेतों से चार-पांच किलो ताजी सब्जी लाकर सिर्फ दो घंटे के लिए सड़क किनारे बेचते हैं और फिर घर लौट जाते हैं। इसी से उनके परिवार का गुजारा चलता है। विक्रेताओं का कहना है कि वे कभी भी अस्पताल आने-जाने वाले रास्ते में बाधा नहीं बनते, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सब्जी फेंकने की धमकी का आरोप
विक्रेताओं के अनुसार बीते दो दिनों से होमगार्ड जवान उन्हें सब्जी फेंक देने की धमकी दे रहे हैं। इससे छोटे कारोबारियों में डर बैठ गया है कि कहीं उनकी रोजी-रोटी ही न छिन जाए।
भाजपा नेता ने दिया समर्थन
डरे हुए विक्रेताओं ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह से शिकायत की। सिंह ने कहा कि यह व्यवहार निंदनीय है और यदि दुकानदारों को हटाया गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को उपायुक्त के समक्ष उठाया जाएगा।
स्थानीय लोगों की मौजूदगी
इस मौके पर सावन पटवा, सूरज प्रसाद, सुरेश गोराई, काजल सेन, उज्जवल पटवा, वासुदेव मंडल, हलदर महतो, गणेश गोराई, प्रकाश डे, महेश गोराई, संजीव साव और चरणजीत साहू सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।




