मीरजापुर, 7 मई (हि.स.)। श्रीनगर के शालटेंग थाना पुलिस द्वारा भेजी गई सूचना से चुनार पुलिस महकमा हलकान हो गया। प्राप्त मेमो के अनुसार, मीरजापुर जनपद के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरोनाथ गली निवासी बिक्की सोनी (29), पुत्र अंतू सेठ का शव श्रीनगर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।
श्रीनगर पुलिस ने बिक्की सोनी की आत्महत्या की सूचना देते हुए बताया कि मामले में धारा 194 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की गई है और जांच जारी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस हॉस्पिटल श्रीनगर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को चुनार भेजा जाएगा।
इस सूचना के बाद चुनार पुलिस रातभर युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी रही, लेकिन मृतक के परिजन या पहचान से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने नगर के संभ्रांत लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
श्रीनगर पुलिस ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि बिक्की सोनी द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है और मेडिकल-लीगल कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल, चुनार पुलिस युवक के परिजन की तलाश में जुटी हुई है ताकि उन्हें इस घटना की जानकारी दी जा सके।