भोपाल से अगवा तीन वर्षीय बालिका मिली नरसिंहगढ़ मेले में
भोपाल अपहृत बालिका को मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में सावन मेले के दौरान पुलिस ने लावारिस अवस्था में पाया।
पुलिस ने दिखाई सतर्कता
थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची सोमवार शाम मेले में अकेली मिली थी। तुरंत ही मेडिकल जांच कराई गई और पूरे क्षेत्र में सूचना प्रसारित की गई।
भोपाल से आई पुष्टि
कुछ समय बाद गांधी नगर, भोपाल से एक तीन वर्षीय बालिका के अपहरण की रिपोर्ट सामने आई। पहचान की पुष्टि के बाद बच्ची को भोपाल पुलिस और परिजनों को सौंपा गया।
टीम ने निभाई संवेदनशील भूमिका
इस कार्य में एसडीओपी प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाई।
जनता ने की सराहना
भोपाल अपहृत बालिका को सुरक्षित वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। नरसिंहगढ़ पुलिस की मानवीय सतर्कता की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।