उज्जैन में आज विकास कार्यों का लोकार्पण
उज्जैन, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में 19.02 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 131.06 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम और प्रमुख अतिथिगण
जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. इंदर सिंह परमार करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, विधायक सतीश मालवीय और अन्य विधायक शामिल होंगे।
शिक्षा और छात्रावास सुविधाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शासकीय महाविद्यालय झारडा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडीखेड़ा और विभिन्न कन्या हाई स्कूलों के भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही आईटीआई तराना के नए भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास और आवासीय गृह भी तैयार होंगे।
सड़क और अन्य विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंगोरिया-उन्हेल मार्ग, एसएच-65, नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन और चिड़ी-रावदिया मार्ग का भूमिपूजन भी करेंगे। कुल मिलाकर ये परियोजनाएँ जिले की अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करेंगी।
उज्जैन का विकास नए आयाम पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह उज्जैन प्रवास जिले में शिक्षा, सड़क, बिजली और आईटीआई सुविधाओं को सशक्त करने का प्रतीक है। यह कार्यक्रम स्थानीय जनता के लिए विकास की नई दिशा प्रस्तुत करेगा।