मप्र मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज करेंगे राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ
भोपाल, 25 सितंबर (हि.स.) – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। यह महा-अभियान 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के 313 विकासखंडों में चलेगा।
रैली और कार्यक्रम विवरण
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास से रवीन्द्र भवन तक प्रात: 9 बजे रैली निकाली जाएगी। इस रैली में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे।
जनसंपर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने बताया कि स्वदेशी जागरण सप्ताह का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार और उत्पादन को बढ़ावा देना है। पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि लोग स्थानीय उत्पादों को अपनाने और उनका समर्थन करने के लिए प्रेरित हों।
मुख्य अतिथिगण
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय सह-प्रमुख स्वदेशी मेला के सीईओ साकेत सिंह राठौर, स्वाबलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह-समन्वयक जितेन्द्र गुप्त, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष मोहन गुप्ता, तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेंगे।