मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से 3 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे लाने के आरोप में एक व्यक्ति काे
गिरफ्तार किया है। आराेपित माेहम्मद शरीफ नामक व्यक्ति केरल का वासी है और इस गांजे काे बेंगलुरु में एक व्यक्ति काे आपूर्ति करना था।
कस्टम सूत्रों ने सोमवार को मीडिया को बताया कि शनिवार को एयरपोर्ट पर बैंकाक से आए एक यात्री के सामान में 3 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। इसके बाद आरोपित मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया। कस्टम सूत्रों ने बताया कि आरोपित केरल का निवासी है और प्रतिबंधित गांजा बेंगलुरु में एक तस्कर को सामान देने जा रहा था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने की लालच में वह स्वेच्छा से ड्रग्स की तस्करी की। यह उसका पहला मौका था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूल किया कि वह 27 मार्च को हाइड्रोपोनिक गांजा खरीदने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे से बैंकॉक गया था। बेंगलुरु में रहने वाले मुख्य आरोपित ने उसे प्रति किलोग्राम 1.5 लाख रुपय देने का वादा किया गया था। इस मामले में कस्टम की टीम बंगलुरु में मुख्य तस्कर काे तलाश कर रही है।