नारनौल, 22 सितंबर (हि.स.) – हरियाणा के नारनौल में वकीलों ने सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने जिलेभर में वर्क सस्पेंड रखकर शव यात्रा निकाली और महावीर चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान सैकड़ों वकील मौजूद रहे।
वकीलों का आरोप – पुलिस का सहयोग नहीं
बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि बीते छह माह में वकीलों के साथ तीन बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी में भी कार्रवाई नहीं की। इसी कारण 15 सितंबर से आंदोलन जारी है।
तीन घटनाओं से भड़के वकील
- 24 अप्रैल – सीनियर वकील व पूर्व सैनिक शादी राम के साथ लूटपाट और मारपीट।
- 9 सितंबर – एसडीएम कोर्ट में वकील दिनेश यादव के साथ अभद्रता और मारपीट।
- हाल ही में – कोर्ट मोड पर वकील प्रवीण खंडेलवाल का सड़क हादसा, जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वकीलों की मांग
वकीलों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।