-न्यायाधीशों की कुल संख्या बढक़र हुई 34, अभी भी सोलह सीटें खाली
जोधपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश मनीष शर्मा ने सोमवार को सुबह पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में आयोजित समाराेह में मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने नए न्यायाधीश मनीष शर्मा को दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सभी जस्टिस मौजूद रहे। वहीं जयपुर पीठ के जस्टिस वीसी के माध्यम से जुड़े।
वकील कोटे से एडवोकेट मनीष शर्मा के हाईकोर्ट जज के नियुक्ति वारंट गत को शुक्रवार जारी हो गए थे। राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी होने के बाद विधि मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की और मनीष शर्मा ने न्यायाधीश पद की शपथ ली। इस नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढक़र 34 हो गई है जबकि स्वीकृत पदों की संख्या पचास है। वहीं इस साल तीन जज रिटायर भी होने वाले हैं। इनमें मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे। इससे पहले पिछले महीने राजस्थान हाईकोर्ट को न्यायिक कोटे से तीन न्यायाधीश जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा, जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली मिले थे। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं। अब एक और जज मिलने के बाद न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई लेकिन यह अभी भी स्वीकृत पदों के मुकाबले 16 कम हैं। हालांकि इस साल में वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट को कुछ नए जज और मिल सकते हैं।