पटना, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार काे शुरू होने से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायक का प्रदर्शन करने का तरीका अलग रहा।
आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद और लेफ्ट के विधायक हरा टीशर्ट पहनकर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।विपक्ष बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए लगातार मांग उठा रहा है।
राजद विधायकों का कहना था कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब आरक्षण के दायरा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था लेकिन उसे नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है।
विपक्ष की मांग है कि सरकार 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में जल्द से जल्द शामिल करे। इसके साथ ही साथ अन्य मांगों को लेकर भी विपक्ष ने अपनी बात सरकार के समक्ष रखने की कोशिश की है। आज दोनों सदनों में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है।