इस्लामाबाद, 02 दिसंबर (हि.स.)।
पाकिस्तान में नवंबर 2025 आतंकी घटनाओं के लिहाज से बेहद हिंसक रहा। इस दौरान देशभर में आतंकवादी हमले बढ़े और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई तथा हिंसा में कुल 292 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (PICSS) की मासिक रिपोर्ट में सामने आई है।
97 आतंकी हमले, नागरिक मौतों में 80% वृद्धि
डान अखबार द्वारा किए गए विश्लेषण के मुताबिक नवंबर में पाकिस्तान में 97 आतंकी हमले दर्ज किए गए, जबकि अक्टूबर में यह संख्या 89 थी।
सबसे चिंताजनक तथ्य यह रहा कि नागरिकों की मौतें 80 प्रतिशत बढ़ीं—अक्टूबर में 30 मौतें हुई थीं, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 54 पर पहुंच गया।
सुरक्षा बलों के नुकसान में 65% गिरावट
PICSS के अनुसार सुरक्षा बलों ने पुराने अनुभवों से सबक लेते हुए अधिक रणनीतिक कार्रवाई की, जिससे उनके नुकसान में भारी कमी दर्ज की गई।
अक्टूबर में जहां सुरक्षा बलों के 72 जवान शहीद हुए थे, वहीं नवंबर में यह संख्या घटकर 25 रह गई।
मारे गए 292 लोगों में 206 आतंकवादी
रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में मारे गए कुल 292 लोगों में
- 206 आतंकवादी,
- 7 शांति समिति के सदस्य,
- 25 सुरक्षा कर्मी
शामिल हैं।
इसके अलावा 164 लोग घायल हुए, जिनमें 83 सुरक्षा बलों के जवान और 67 नागरिक शामिल हैं।
चार आत्मघाती हमलों ने बढ़ाई चिंता
नवंबर में चार आत्मघाती विस्फोट हुए, जबकि अक्टूबर में सिर्फ एक था। इन हमलों में 31 लोग मारे गए।
रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2025 के पहले 11 महीनों में कुल 24 आत्मघाती हमले हो चुके हैं।
11 महीनों में 3,144 मौतें
PICSS के अनुसार जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कुल 3,144 लोगों की मौत हिंसा और आतंकी गतिविधियों के कारण हुई है।
खैबर पख्तूनख्वा इस अवधि में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा।




