Mon, Jan 20, 2025
11 C
Gurgaon

नगर निगम धमतरी में पेंशन प्रकरणों का हो रहा निराकरण

धमतरी, 11 जनवरी (हि.स.)। पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान नगर निगम धमतरी द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशों के बाद वार्डों में पेंशन से संबंधित शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कई हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया गया, लेकिन कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें अभी तक पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। ऐसे लोग नगर निगम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

उपायुक्त पीसी सार्वा ने पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अगर किसी लाभार्थी को पेंशन से संबंधित कोई समस्या हो तो वह राजेंद्र यादव मो.93409-72822 एवं तिलोक यादव मो.79743-07460 से कार्यालय अवधि समय शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इन दोनों के पास डीपीटी और नान-डीपीटी पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है। लाभार्थी इन नंबरों पर फोन कर अपनी समस्याओं को दर्ज करवा सकते हैं और समाधान के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम पेंशन वितरण में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि किसी भी पात्र लाभार्थी को पेंशन प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। पेंशन से संबंधित शिविरों के आयोजन के बाद भी कुछ लाभार्थी छूट गए हैं, जिन्हें अब पेंशन मिलनी बाकी है। ऐसे लाभार्थियों को नगर निगम से मदद प्राप्त करने के लिए सही प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी जाती है। पेंशन से संबंधित मामलों के समाधान के लिए नगर निगम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और प्रत्येक हितग्राही को उनके अधिकारों का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास कर रहा है। अतः जिन व्यक्तियों को पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है, वे शीघ्र ही संपर्क करें और अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img