पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। पलवल सीआईए की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फरीदाबाद से बिहार ले जाई जा रही लगभग 7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए हथीन की टीम ने होडल के बाबरी मोड़ पर नाकेबंदी की। एक टाटा-407 वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें पशु चारे के सफेद कट्टों के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब में 75 पेटी पूरी बोतल, 65 पेटी अद्धा और 59 पेटी पव्वा शामिल हैं, कुल मिलाकर 199 पेटियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिहार के सारन जिले के चपरेटा गांव का रहने वाला चालक बलराम गिरि और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के पुठरी गांव का निवासी शैलेन्द्र शामिल हैं। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और गाड़ी के मालिक समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। होडल थाना पुलिस ने सीआईए हथीन के एएसआई की शिकायत पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी के चालक व परिचालक से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे गाड़ी मालिक जिला मेनपुरी (उत्तर प्रदेश) चोथिमन नंगला निवासी महेंद्र व जिला सिवान (बिहार) रीढ़ गांव निवासी राजा के साथ मिलकर फरीदाबाद सेक्टर-58 ठेके से शराब टाटा गाड़ी में लोड करके बिहार शराब बंदी के कारण अच्छा मुनाफा कमाने के लिए तस्करी करते हैं। होडल थाना पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक बलरामगिरी व परिचालक शेलेंद्र के अलावा महेंद्र व राजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर बलरामगिरी व शेलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महेंद्र व राजा की तलाश की जा रही है।