प्रताप गौरव केन्द्र जन्माष्टमी मेले का उत्सव
उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र जन्माष्टमी मेले में शनिवार को दूसरे दिन उत्साह का माहौल रहा। तीन दिवसीय मेला देश भर के पर्यटकों और श्रद्धालुओं से भर गया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता और पुरस्कार
शनिवार शाम को मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सनराइज टीम ने 23 फीट ऊंची मटकी फोड़कर 51 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। पहले राउंड में मटकी 25 फीट रखी गई थी, लेकिन दूसरे राउंड में इसे 2 फीट नीचे किया गया। इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
झांकियां और लीला प्रदर्शन
दिन में प्रताप गौरव केन्द्र जन्माष्टमी मेले में झांकियों और श्रीकृष्ण लीला का मंचन हुआ। विद्या निकेतन स्कूल की सांदीपनी आश्रम की झांकी प्रथम रही। रासलीला और भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
प्रशासन और अतिथियों की उपस्थिति
केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना, पुलिस अधिकारी और समाजसेवी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने बच्चों और श्रद्धालुओं के साथ उल्लास का हिस्सा बनकर मेले का आनंद लिया।
पंचामृत अभिषेक और अंतिम दिन
शनिवार प्रात: वेला में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक हुआ। मेले का अंतिम दिन 17 अगस्त को वेशभूषा प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। बच्चों और परिवारों ने इस अवसर पर श्रीकृष्ण, राधा और बलराम की वेशभूषा पहनकर भाग लिया।