फतेहाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने-अपने जल घरों की सफाई करेंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने शुक्रवार को जल घर सरवरपुर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि जल संरक्षण अभियान के तहत हर घर को स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने के लिए जिले के हर गांव में जल चौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीने के पानी की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 जारी किया हुआ है, कहीं भी दिक्कत आती हैं तो टोल फ्री नंबर की सहायता से भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस मौके पर उपमंडल अभियंता सतपाल रोज ने बताया कि नहर बंदी के कारण जल की मात्रा सीमित है इसलिए सभी कर्मचारी सुनिश्चित करे कि जल की बर्बादी न होने दें। इस दौरान जल संरक्षण के प्रति जल चौपाल में गांव के लोगों की समस्याओं पर कार्य करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संरक्षण अभियान की कार्य योजना ग्राम स्तर पर तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम लगाकर घर घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहें हैं। इसके साथ साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा।
Popular Categories