श्रीनगर, 14 नवंबर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल पर बड़ा प्रहार किया है। घटना में शामिल विस्फोटकों से भरी आई-20 कार चलाने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी के घर को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को की गई।
डीएनए से हुई आतंकी की पहचान
विस्फोट स्थल से मिले अवशेषों से जुटाए गए डीएनए नमूनों का मिलान उमर की मां के नमूनों से किया गया। रिज़ल्ट के बाद यह साफ हो गया कि कार चलाने वाला व्यक्ति वही था। सोमवार रात हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे।
उमर उन नबी अपने इलाके में एक पढ़ा-लिखा और मेधावी युवक माना जाता था, लेकिन जांच में सामने आया कि पिछले दो वर्षों में वह तेजी से कट्टरपंथ की ओर झुक गया और कई उग्रवादी संगठनों से जुड़ गया।
CCTV फुटेज ने खोली पूरी साज़िश
एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज में उमर को 10 नवंबर की सुबह हरियाणा के नूंह जिले के फिरोज़पुर झिरका के मेवात टोल पर देखा गया। इससे पहले उसे बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करते हुए भी रिकॉर्ड किया गया था।
वीडियो में वह मास्क पहनकर कार चला रहा था, लेकिन उसका चेहरा साफ नजर आया। कार की पिछली सीट पर एक बड़ा बैग रखा दिखाई दिया, जिसे विस्फोटक सामग्री से भरा माना जा रहा है। टोल पर भुगतान करते समय वह कई बार कैमरे की ओर सीधे देखता दिखाई दिया—जैसे उसे पता हो कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
आतंकी नेटवर्क पर तगड़ा झटका
उमर के घर को IED लगाकर उड़ाने का फैसला सुरक्षा एजेंसियों की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत आतंकी नेटवर्क के ढांचे और मनोबल को तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।




