दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार आज से
रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। होम्योपैथिक रिसर्च एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन आज 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रायपुर में किया जा रहा है। यह सेमिनार मैग्नेटो मॉल के समीप स्थित होटल वुड कास्टल में आयोजित होगा।
इस राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त होम्योपैथिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मुंबई स्थित कैंसर हॉस्पिटल में सेवारत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. फारुक जे. मास्टर का विशेष व्याख्यान रहेगा, जिसमें वे कैंसर रोग के होम्योपैथिक उपचार पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
सेमिनार के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (NCH) के अध्यक्ष डॉ. आनंद चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस सेमिनार का उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में नवीन अनुसंधान, आधुनिक उपचार तकनीकों और गंभीर रोगों के प्रभावी समाधान पर संवाद स्थापित करना है। सेमिनार में चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को विशेषज्ञों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा।




