Fri, Feb 14, 2025
11 C
Gurgaon

रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

पाटीदार से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे। पिछले साल मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। वह 2022 से 2024 तक टीम के कप्तान थे। 40 साल के डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

टीम के स्टार खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रजत के कप्तान बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट वीडियो में कहोली ने कहा कि मैं आप सबको यह बात बताना चाहता हूं कि रजत पाटीदार अब आरसीबी के नए कप्तान होंगे। रजत, सबसे पहले मैं आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जिस तरह से आप फ्रेंचाइजी में आगे बढ़े हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने वास्तव में पूरे भारत में आरसीबी के सभी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। वे आपको खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित होते हैं। कोहली ने आगे कहा कि मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके पीछे खड़े होंगे और आपको हमारा पूरा समर्थन मिलेगा।

रजत पाटीदार को किया था रिटेन-रजत पाटिदार मेगा निलामी से पहले आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों (विराट कोहली और यश दयाल) में शामिल थे। रजत को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।रजत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश की अगुआई करने का भी अनुभव है। पाटीदार ने मध्य प्रदेश को मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 के फाइनल तक पहुंचाया था लेकिन टीम मुंबई से 5 विकेट से खिताबी मुकाबला हार गई थी।

आरसीबी के 8वें कप्तान बने-रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान बने हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल वेटोरी, शेन वॉटसन, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

आईपीएल में 27 मैच खेले-31 साल के बल्लेबाज ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.74 की औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक देखने को मिला है।

पाटीदार 2021 में आरसीबी से जुड़े-पाटीदार 2021 में आरसीबी से जुड़े हुए थे। फिर पाटीदार को आईपीएल 2021 सत्र के बाद रिलीज कर दिया गया था, लेकिन 2022 में वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े थे। पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी। वह आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बने थे जिन्होंने प्लेऑफ मैच में शतक लगाया था। पाटीदार ने 2024 सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैच खेले और 395 रन बनाए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories