🪢 रक्षा बंधन पर बहनों के प्रति जिम्मेदारी दोहराई मुख्यमंत्री ने
गुवाहाटी, 09 अगस्त (हि.स.) — सावन माह की पूर्णिमा और राखी पूर्णिमा के पावन अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भाई-बहन के स्नेह से बंधे इस पवित्र दिन पर सरकार हमेशा प्रदेश की हर बहन के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह अवसर केवल राखी बांधने का ही नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और कल्याण की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का दिन भी है। उन्होंने वादा किया कि राज्य सरकार महिलाओं और बहनों के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।