रांची में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा-आराधना
रांची, 29 सितंबर (हि.स.) – शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा राजधानी रांची के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों और घरों में श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई।
मां कालरात्रि का यह स्वरूप विशेष महत्व रखता है। यह हमें सिखाता है कि श्रद्धा और साहस से हर अंधकार पर विजय प्राप्त की जा सकती है। नवरात्रि की महासप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा करने से भक्तों को भयमुक्ति, साहस, शनि, राहु और केतु दोष से शांति तथा दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है। उनका उग्र रूप अज्ञान, भय और पाप के अंधकार को नष्ट करने की शक्ति प्रदान करता है।
रांची में नवरात्रि की रौनक देखते ही बन रही है। बारिश के बावजूद श्रद्धालु पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। पंडालों में रात्रि के समय विशेष लाइट सजावट और रंगीन झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रही हैं। साथ ही, पंडालों के आसपास लगे मेले में लोग सपरिवार विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं।
महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को माता महागौरी की पूजा विधि-विधान से की जाएगी। इस दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर शाम में माता को श्रृंगार सामग्री भेंट करती हैं और अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं।
शारदीय नवरात्रि के इस सातवें दिन रांची में भक्तों की उपस्थिति और उत्साह ने धार्मिक माहौल को और भी जीवंत बना दिया है।